scorecardresearch
 
Advertisement

SC ने खारिज की पवन की याचिका, निर्भया की मां बोलीं- दोषियों की फांसी पर होगी खुशी

SC ने खारिज की पवन की याचिका, निर्भया की मां बोलीं- दोषियों की फांसी पर होगी खुशी

निर्भया केस के दोषी पवन की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. पवन  ने वारदात के वक्त नाबालिग होने की दलील दी थी. पवन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की. कहा- बार बार उठाया जा चुका है यही सवाल, लेकिन दलीलों में दम नहीं है. पवन की याचिका खारिज होने पर निर्भया की मां ने कहा कि दोषियों की फांसी पर ही होगी खुशी. 1 फरवरी तय है फांसी की तारीख. और जानकारी और अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें 100 शहर 100 खबर.

The Supreme Court on Monday dismissed the petition of convict Pawan Kumar Gupta in which he claimed that he was a minor at the time of the crime in 2012. The Supreme Court while hearing his plea said that he was not a juvenile when he took part in the gruesome rape and murder of the paramedic student. For more details and other important news update watch this video.

Advertisement
Advertisement