पूर्वोत्तर के 3 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. जम्मू कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव की तारीखों का जल्द ऐलान हो सकता है. इस साल नौ राज्यों में चुनावहोने हैं. तेलंगाना के खम्मम में विपक्षी दलों ने ताकत दिखाई, सीएम केसीआर के मंच पर गैर बीजेपी के नेता जुटे, थर्ड फ्रंट बनाने की मुहिम तेज. देखें 100 शहर 100 खबर.
The dates for assembly elections have been announced in 3 states of the Northeast. Election dates in Jammu-Kashmir will also be announced soon. Non-BJP leaders gathered on the platform of CM KCR, to form Third Front. Watch the top 100 news.