scorecardresearch
 
Advertisement

100 खबर: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, बिहार दिवस पर PM मोदी ने किया ट्वीट

100 खबर: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, बिहार दिवस पर PM मोदी ने किया ट्वीट

पांच राज्यों में चुनावी नतीजे के साथ ही देशवासियों पर महंगाई की एक और मार पड़ी है. पेट्रोल और डीजल के दाम फिर बढ़ गए हैं. 110 दिनों बाद पेट्रोल के दामों 80 पैसे का इजाफा हुआ है. 137 दिनों बाद डीजल के दामों में भी 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. रसोई गैस का सिलेंडर भी 50 रुपये महंगा हुआ है. एक सिलेंडर का दाम अब 949 रुपये 50 पैसे हो गया है. पीएम मोदी ने बिहार दिवस पर ट्वीट किया है - बिहार के सभी भाइयों और बहनों को बिहार दिवस की हार्दिक बधाई. मेरी कामना है प्रदेश विकास के नए-नए कीर्तिमान स्थापित करता रहे. बिहार के मुजफ्फरपुर में आरएलडी उम्मीदवार संभु कुमार समेत 5 लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है. देखें 100 शहर 100 खबर.

Petrol and diesel prices have been increased in 5 states after the election results. Petrol prices have been increased by 80 paise after 110 days. The price of an LPG cylinder has also been increased by 50 rupees. PM Modi tweeted on Bihar Diwas and congratulated the people of Bihar. Watch top 100 news.

Advertisement
Advertisement