scorecardresearch
 
Advertisement

100 खबर: PM Modi ने वैष्णो देवी भगदड़ के मृतकों के परिजनों को मुआवजे का किया ऐलान

100 खबर: PM Modi ने वैष्णो देवी भगदड़ के मृतकों के परिजनों को मुआवजे का किया ऐलान

जम्मू कश्मीर में मां वैष्णो देवी मंदिर में हुई भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत हुई है जबकि 13 श्रद्धालु घायल हो गए हैं. घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर है. जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि वैष्णों देवी मंदिर में दर्शन के दौरान कुछ श्रद्धालुओं में विवाद हुआ, इस दौरान हुई धक्कामुक्की से भगदड़ मची. हादसे के बाद प्रशासन ने माता वैष्णों देवी यात्रा रोक दी. हादसे से यात्रा प्रबंधन पर काफी गंभीर सवाल उठ रहे हैं. पीएम मोदी ने मां वैष्णों देवी मंदिर में भगदड़ में हुई 12 श्रद्धालुओं की मौत पर शोक व्यक्त किया, हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति भी शोक संवेदना व्यक्त की. पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया. देखें 100 शहर 100 खबर.

12 people died and 13 have been injured in a stampede at Vaishno Devi temple in Jammu and Kashmir. The condition of some of the injured is serious. Jammu-Kashmir DGP Dilbag Singh said that during the darshan, there was a dispute between some devotees that caused the incident. PMModi announced a compensation of Rs 2 lakh each to the next of kin of the deceased. Watch top 100 news.

Advertisement
Advertisement