scorecardresearch
 
Advertisement

100 शहर 100 खबर: पीएम मोदी ने की कश्मीरियों से मारपीट की निंदा

100 शहर 100 खबर: पीएम मोदी ने की कश्मीरियों से मारपीट की निंदा

100 शहर 100 खबर में देखिए, जम्मू बस अड्डे में कल विस्फोट के बाद आज एयरपोर्ट पर बैटरी मिलने से हड़कंप मच गया. बम निरोधक दस्ते ने मौके पर जांच की और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. आतंकी खतरे को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस अलर्ट पर है. यूपी के देवबंद से जैश के दो स्लीपर सेल पकड़ने जाने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. वहीं, आतंकियों को पनाह देनेवाले पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा कि आतंक के लिए नहीं होने देंगे अपनी जमीन का इस्तेमाल. लखनऊ में पीएम मोदी ने कश्मीरियों के साथ हुई मारपीट की निंदा की, कहा- ऐसी घटनाओं पर हो कड़ी कार्रवाई.

Watch at the 100 Khabar 100 Shehar, after the blast in Jammu bus stand yesterday, today a suspicious package found near Jammu airport. The bomb detection squad investigated on the spot and the search operation was conducted throughout the area. Uttarakhand Police is on alert in view of terrorist threat. In Lucknow, Prime Minister Narendra Modi condemned the assault with the Kashmiris.

Advertisement
Advertisement