scorecardresearch
 
Advertisement

Dhar Bus Accident: धार बस हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख और अन्य खबरें, देखिए 100 शहर 100 खबर

Dhar Bus Accident: धार बस हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख और अन्य खबरें, देखिए 100 शहर 100 खबर

मध्यप्रदेश के धार जिले में एक बस पुल से नर्मदा नदी में गिर गई जिसमे 13 लोगों की मौत हो गई. धार जिले में नर्मदा नदी में बस गिरने के बाद NDRF-SDRF ने तलाशी अभियान चलाया. दुर्घटना के बाद बस को निकाल लिया गया. बस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख के मुआवजे का ऐलान किया गया है. महाराष्ट्र और एमपी के सीएम ने भी मुआवजे का ऐलान किया है. शिंदे सरकार मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख देगी जबकि शिवराज सरकार ने 4-4 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है. अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए 100 शहर 100 खबर.

In Madhya Pradesh's Dhar district, a bus fell from a bridge into the Narmada river, killing 13 people. The NDRF-SDRF launched a search operation after the bus fell into the Narmada river. The bus was pulled out after the accident. PM Modi has expressed grief over the bus accident. A compensation of two lakh each has been announced from the Prime Minister's Relief Fund. Watch 100 Sheher 100 Khabar with Anjana Om Kashyap.

Advertisement
Advertisement