scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi आज सुबह 10 बजे देश को करेंगे संबोधित, देखें 100 बड़ी खबरें

PM Modi आज सुबह 10 बजे देश को करेंगे संबोधित, देखें 100 बड़ी खबरें

पीएम मोदी आज सुबह 10 बजे देश को करेंगे संबोधित, देश में 100 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन की उपलब्धि पर पीएम मोदी ने एक अखबार में लिखा आलेख, नागरिकों और सरकार के साझा प्रयासों को सराहा. पीएम ने लिखा- भारत ने टीकाकरण की शुरुआत के मात्र नौ महीनों बाद ही 21 अक्तूबर, 2021 को टीके की 100 करोड़ खुराक का लक्ष्य हासिल कर लिया. कोरोना से जंग में ये यात्रा अद्भुत रही. कोरोना संकट पर पीएम ने लिखा- स्थिति अप्रत्याशित थी, क्योंकि हम एक अज्ञात और अदृश्य दुश्मन का मुकाबला कर रहे थे, जो तेजी से अपना रूप भी बदल रहा था. पीएम मोदी ने लिखा- हम लोगों में से कुछ ऐसे हैं, जो दैनिक जरूरतों के लिए भी विदेशी ब्रांडों पर भरोसा करते हैं लेकिन कोविड-19 वैक्सीन पर देशवासियों ने सर्वसम्मति से 'मेड इन इंडिया' वैक्सीन पर भरोसा किया. देखें 100 शहर 100 खबर.

Prime Minister Narendra Modi will be addressing the nation at 10 am today. The Prime Minister’s Office made the announcement on Friday morning, a day after India achieved the major milestone of 100 crore vaccine doses. Hailing the vaccination landmark as a triumph of Indian science, enterprise and collective spirit of 130 crore Indians, Prime Minister Narendra Modi said the country has scripted history.

Advertisement
Advertisement