आज देश को बड़ा तोहफा देंगे प्रधानमंत्री मोदी, 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का करेगे उद्घाटन. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां पूरी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया मुआयना. लॉकहिड मार्टिन सी 130 हरक्यूलिस से दोपहर डेढ़ बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लैंड करेंगे पीएम मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे स्वागत. एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद होगा आधे घंटे का एयर शो, वायु सेना के लड़ाकू विमान दिखाएंगे अपना दम. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से 10 घंटे में पूरा होगा गाजीपुर से दिल्ली का सफर, 22 हज़ार 495 करोड़ की लागत से हुआ है तैयार. देखें 100 शहर 100 खबर.
Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the Purvanchal Expressway in Uttar Pradesh today. The project will connect the state capital Lucknow with the eastern districts. Watch top headlines.