दिल्ली में ईडी दफ्तर में राहुल गांधी की पेशी हुई. नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ की गई. राहुल के समर्थन में दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन हुआ, अशोक गहलोत समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया गया. हैदाराबाद में भी ED दफ्तर के बाहर कांग्रेसी नेताओं का विरोध प्रदर्शन हुआ, रैली के दौरान बैनर पोस्टर का इस्तेमाल किया गया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन का तंज किया और कहा कि सभी नेता सिर्फ एक परिवार और उसकी संपत्ति का बचाव कर रहे हैं. हरियाणा के रेवाड़ी में नूपुर शर्मा के पक्ष में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया, हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्ती की मांग की. देखें 100 शहर 100 खबर.
Rahul Gandhi was produced at the ED office in Delhi. Congress leaders protested outside the ED office in Delhi, Hyderabad, and several cities. Anurag Thakur said that all the leaders are protecting only one family and their property. In Haryana's Rewari, people protested in favor of Nupur Sharma. Watch the top 100 News.