scorecardresearch
 
Advertisement

100 शहर 100 खबर: राफेल की कीमत पर याचिकाकर्ताओं को SC से झटका

100 शहर 100 खबर: राफेल की कीमत पर याचिकाकर्ताओं को SC से झटका

सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय वायु सेना के लिए फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के सौदे की न्यायालय की निगरानी में जांच के लिए दायर याचिकाओं पर बुधवार को सुनवाई पूरी कर ली. अब शीर्ष अदालत इस पर अपना फैसला जल्द सुनाएगी. बुधवार को सुनवाई के दौरान वायुसेना के एयर मार्शल और वाइस मार्शल भी हाजिर रहे. इधर, मामले में कोर्ट ने कहा कि जब तक हम खुद सार्वजनिक ना करें, तब तक कोई चर्चा नहीं होगी.

On Wednesday the Supreme Court resumed its hearing on pleas seeking a court monitored probe into the procurement of 36 Rafale fighter jets from France. A bench of SC, while hearing the petitioners, said that there is no question of a debate on the pricing of Rafale deal in court till it comes to the conclusion that the pricing information is to be brought in the public domain.

Advertisement
Advertisement