scorecardresearch
 
Advertisement

100 खबर: पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी, उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, Delhi में छाया कोहरा

100 खबर: पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी, उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, Delhi में छाया कोहरा

शिमला में कड़ाके की ठंड, बारिश और बर्फबारी से पारा कई डिग्री गिरा. हिमाचल के बिलासपुर, सुंदरनगर और कांगड़ा जिले के कई हिस्से में 24 घंटे बारिश हुई जिससे सर्दी बढ़ गई. धर्मशाला में ठंड के साथ कोहरा मुसीबत की वजह बन गया, लोगों को आवाजाही में परेशानी खड़ी हो गई. कुपवाड़ा में फिर जोरदार बर्फबारी हुई जिससे चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछ गई. जम्मू में कड़ाके की सर्दी हो गई है, इसकी वजह से जन सामान्य की दिनचर्या पर असर पड़ा है. बर्फबारी के बीच उत्तराखंड के औली में सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन रोपवे बंद होने से लोगों में नाराजगी भी है. हिमाचल के डलहौजी में प्रसिद्ध पोहलानी माता मंदिर बर्फ से ढक गया. राजधानी दिल्ली में भी कड़ाके की सर्दी हो गई है. देखें 100 शहर 100 खबर.

In Shimla, the temperature dropped several degrees due to heavy rain and snowfall. A white sheet of snow covered Kupwara, after heavy snowfall. Amidst the snowfall, a huge crowd of tourists reached Auli, Uttarakhand. The famous Pohlani Mata Temple in Dalhousie, Himachal is covered with snow. Watch top 100 news.

Advertisement
Advertisement