राजस्थान में गुर्जर आंदोलन चल रहा है. आरक्षण की मांग कर रहे गुर्जर समुदाय के लोग रेलवे ट्रैक पर ही जमा हो गए हैं. भरतपुर में मुंबई दिल्ली रेल रूट पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया. प्रदर्शनकारियों ने रेल पटरियों की फिश प्लेट भी निकाल लीं है और जमकर नारेबाजी की. इसी वजह से पश्चिम रेलवे को ऐहतियातन कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा. पश्चिम रेलवे ने ऐसी सभी ट्रेनों की जानकारी दी है जिनके रूट में गुर्जर आंदोलन की वजह से परिवर्तन किया गया है. देखिए 100 शहर 100 खबर.
Members of Gurjar Community has blocked the railway track in Bharatpur as part of their protest demanding reservation. This time our delegation will not go anywhere to hold talks with government. If government wants to talk, they can come and meet us here on railway track, says a protestor. Routes of seven passenger trains were changed in the wake of the Gurjar agitation, a North-Western Railways spokesman said. Watch this video.