scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: मारियूपोल में थियेटर में छिपे लोगों पर हमला, देखें 100 बड़ी खबरें

Russia-Ukraine War: मारियूपोल में थियेटर में छिपे लोगों पर हमला, देखें 100 बड़ी खबरें

अमेरिका और यूरोपीय देशों के तमाम अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बावजूद यूक्रेन पर रूस के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. यूक्रेन का आरोप है कि रूस ने थियेटर के अंदर शरण लिए यूक्रेनी नागरिकों पर बम बरसाए हैं. रूस की इस एयरस्ट्राइक (Airstrike) में कई लोग मारे गए हैं तो कई गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. यूक्रेन का दावा है कि थियेटर में 1000 लोग थे, जो एयरस्ट्राइक के बाद मलबे में दब गए हैं.

A drama theatre was bombed in Mariupol. In front of the drama theater, the word "CHILDREN" was written in huge letters. However, the Russians didn't stop bombing the premises. According to local media, up to 1,000 people could have been inside the building.

Advertisement
Advertisement