आज 38वें दिन भी यूक्रेन में रूस के ताबड़तोड़ हमले जारी हैं, कई इलाकों में बमबारी हो रही है. यूक्रेन-रूस की जंग के बीच रूस के बेलगोरोड शहर में तेल डिपो पर हमला हुआ है. रूस के बेलगोरोड में तेल डिपो पर एयर स्ट्राइक से कई सवाल उठ रहे हैं. रूस का दावा है कि दो हेलिकॉप्टर ने बम बरसाए गए, 2 लोगों के जख्मी होने की खबर है. रूस का दावा है कि बेलगोरोड में तेल डिपो पर यूक्रेन ने हमला किया है. लेकिन यूक्रेन ने रूस के दावे को खारिज कर दिया है. यूक्रेन ने हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है. डोनबास इलाके में भी यूक्रेन का सीधा आक्रमण हो रहा है, रूस को 7 मोर्चों से पीछे खदेड़ने का दावा किया गया है. जंग के बीच खारकीव से दिल दहलाने वाली तस्वीर आई है, धमाकों से गैस लाइन में आग लग गई, दूर-दूर तक ऊंची लपटें उठती दिखाई दीं. देखें 100 शहर 100 खबर.
Amidst the Ukraine-Russia war, an oil depot in Belgorod, Russia has been attacked. Russia claims that two helicopters bombed it and Ukraine is behind it, 2 people are reported to be injured. Ukraine has rejected Russia's claim. A gas line caught fire in Kharkiv due to the explosions. Watch top 100 news.