scorecardresearch
 
Advertisement

100 खबर: जम्मू में करगिल शहीदों के लिए बनाया गया बलिदान स्तंभ, हाईवे पर महिला का खतरनाक स्टंट

100 खबर: जम्मू में करगिल शहीदों के लिए बनाया गया बलिदान स्तंभ, हाईवे पर महिला का खतरनाक स्टंट

आज करगिल विजय दिवस की 23वीं सालगिरह पर दिल्ली में वार मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. रक्षा मंत्री के साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख ने शहीदों को नमन किया. जम्मू में करगिल के शहीदों की याद में बलिदान स्तंभ बनाया गया है, शहीदों को नमन किया गया. राजस्थान के दौसा में ट्रक ने कावड़ियों को लेकर जा रहे कंटेनर को टक्कर मार दी, 24 कांवड़िए घायल. सोलन में हाईवे- 5 पर एक महिला ने खतरनाक कार स्टंट किया, स्टंट के दौरान बेकाबू होकर कार डिवाइडर के दूसरी ओर पहुंच गई. लखनऊ में 14 मंजिला इमारत से गिरकर एक नर्स की संदिग्ध मौत, परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई. देखें 100 शहर 100 खबर.

A sacrifice pillar has been made in the memory of the martyrs of Kargil in Jammu. In Rajasthan's Dausa, the truck collided with the container carrying the kanwariyas, injuring 24 kanwariyas. A nurse died after falling from a 14-story building in Lucknow. Watch top 100 news.

Advertisement
Advertisement