आसनसोल लोकसभा उपचुनाव और अलग अलग राज्यों के 4 विधानसभा उपचुनावों के नतीजे आज आएंगे, वोटों की गिनती शुरु हो गई है. आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए टीएमसी के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा हैं, बीजेपी उम्मीदवार अग्निमित्र पॉल से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है. मूंबई में माटुंगा और दादर स्टेशन के बीच पुडुचेरी एक्सप्रेस की 3 बोगियां डिरेल हो गईं. इस हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ है. दिल्ली के स्कूलों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार का बड़ा फैसला, मनीष सिसोदिया ने कहा कि पूरा स्कूल बंद नहीं होगा, पढ़ाई जारी रहेगी. देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, कहा- देश के सामने बच्चों को वैक्सीनेशन लगाने वाली पॉलिसी रखी जाए. देखें 100 शहर 100 खबर.
The results of the Asansol Lok Sabha by-elections and 4 assembly by-elections of different states will be announced today. Three carriages of Puducherry Express derailed in Mumbai. On the increasing cases of corona in Delhi schools, Manish Sisodia said that the entire school will not be closed, studies will continue. Watch top 100 News.