scorecardresearch
 
Advertisement

100 शहर 100 खबर: ONGC प्लांट में आग हादसे के बाद काम बंद, मुंबई पर असर

100 शहर 100 खबर: ONGC प्लांट में आग हादसे के बाद काम बंद, मुंबई पर असर

नवी मुंबई के ONGC प्लांट में लगी आग में 5 लोगों की मौत हो गई और  8 घायल हो गए.  मृतकों में कर्मचारी और CISF के जवान शामिल हैं. उरण के इस ONGC प्लांट से मुंबई में गैस की सप्लाई होती है. हादसे के बाद प्लांट में गैस की प्रोसेसिंग रोक दी गई.  आनन-फानन में प्रशासन ने 2 KM का इलाका खाली कराया. 3 घंटे की कोशिश के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. वहीं, उत्तराखंड में चमोली के लामबग़ड़ में फिर पहाड़ टूटने के चलते बदरीनाथ जाने का रास्ता बंद किए जाने से  श्रद्धालुओं की मुसीबत बढ़ गई है.  अब तक की लेटेस्‍ट और अहम खबरों के लिए देखते रहें 100 शहर 100 खबर.

At least five persons were killed in a major fire that broke out an Oil and Natural Gas Corporation (ONGC) gas processing plant at Uran area of Navi Mumbai on Tuesday. As per reports, five people have been killed and eight people are injured. plant employees and CRPF Jawans are included in deceased. After accident gas processing has been stopped in plant. This may affect gas supply in Mumbai. For more news updates, keep watching Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement