scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar में मार- काट का रेट महामारी को भी दे रहा मात, Shiv Sena का Nitish Kumar पर हमला

Bihar में मार- काट का रेट महामारी को भी दे रहा मात, Shiv Sena का Nitish Kumar पर हमला

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. सामना ने लिखा- बिहार में मार- काट का रेट महामारी को भी मात दे रहा है. साथ ही सामना ने ये भी लिखा कि बिहार में हालत यह है कि यहां हर दिन औसतन 9 मर्डर और 4 रेप के मामले दर्ज हो रहे हैं. एससीआरबी यानी स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं कि गत वर्ष सितंबर माह तक राज्य में कुल 2,406 मर्डर और 1,106 रेप की वारदातें दर्ज हो चुकी थीं. उन 9 महीनों में बिहार क्राइम के बढ़ते आंकड़ों से कराहता रहा और सुशासन बाबू और उनके साथी अपराध मुक्त बिहार का आभासी सपना दिखाकर चुनाव का खेल खेलते रहे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें 100 शहर 100 खबर.

Shiv Sena has recently targeted Bihar Chief Minister Nitish Kumar in its mouthpiece Saamana. In fact, Shiv Sena has written in the face of 'Crime even beyond Corona! What good governance is this?'Apart from this, it has also been written, "The condition in Bihar is that on an average, 9 murder and 4 rape cases are being reported here every day." Watch 100 Shahar 100 Khabar.

Advertisement
Advertisement