scorecardresearch
 
Advertisement

शिवसेना ने सामना में की जया बच्चन की तारीफ, देखें 100 खबरें

शिवसेना ने सामना में की जया बच्चन की तारीफ, देखें 100 खबरें

बालीवुड पर कंगना और रविकिशन के बयानों का विरोध हो रहा है. शिवसेना ने भी जया बच्चन का समर्थन किया है. सामना में लिखे लेख में कहा कि जया बच्चन को जो पीड़ा हुई सदन में उन्होंने उसे मजबूती से रखा. उनका विरोध मायने रखता है. सामना में जया बच्चन की तारीफ की गई. कहा कि सच कहना और बेबाकी उनकी पहचान है. गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन और बॉलीवुड में ड्रग सप्लाई के गठजोड़ से जुड़ी खबरों को खारिज किया है. गृह मंत्रालय के मुताबिक NCB मुंबई की एक जोनल यूनिट ने इस दौरान एक केस जरूर दर्ज किया है. इसमें 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई है और कुछ ड्रग्स सीज किया गया. देखें वीडियो.

Veteran actor and Rajya Sabha MP Jaya Bachchan on Tuesday charged that the film industry was being defamed and slammed those from the entertainment industry indulging in it, saying they are biting the hands that feed them. Shiv Sena's mouthpiece Saamana has supported Jaya Bachchan's statement. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement