scorecardresearch
 
Advertisement

Amarnath यात्रा खत्म होने से पहले ही पिघला शिवलिंग, सामने आई तस्वीर, देखें 100 खबरें

Amarnath यात्रा खत्म होने से पहले ही पिघला शिवलिंग, सामने आई तस्वीर, देखें 100 खबरें

हिमाचल के चंबा में तेज बारिश का दौर जारी है, नाले में अचानक आए पानी में कार फंस गआ. 3 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला, लोगों ने मिलकर कार को बाहर निकाला. आम लोगों के लिए नदी नाले पार करना मुश्किल हो गया है, रस्सियों और लकड़ियों के पुल के सहारे रास्ता बना रहे हैं लोग. मध्य प्रदेश के खरगोन में छोटी नदी के पास हादसा हुआ, युवक पैर फिसलने से बाढ़ में बह गया. 2 किलोमीटर तक तेज पानी में बहता रहा युवक, रेस्क्यू होने तक उसकी जान जा चुकी थी. अमरनाथ यात्रा खत्म होने से पहले ही शिवलिंग पिघल गया, तस्वीर सामने आई. रुद्रप्रयाग में बिना बारिश ही पहाड़ दरक गया, भूस्खलन की वजह से बदरीनाथ-ऋषिकेश हाईवे पर खौफनाक मंजर दिखा. देखें 100 शहर 100 खबर.

A young man has swept away in the flood in Khargone, Madhya Pradesh. The Shivling has melted before the end of the Amarnath Yatra, the picture came to the fore. In Rudraprayag, the mountain cracked without rain. Due to the landslide Badrinath-Rishikesh highway has been blocked. Watch top 100 news.

Advertisement
Advertisement