scorecardresearch
 
Advertisement

कंझावला में अंजलि मौत के केस में छठा आरोपी आशुतोष गिरफ्तार

कंझावला में अंजलि मौत के केस में छठा आरोपी आशुतोष गिरफ्तार

दिल्ली के कंझावला अंजली केस में पुलिस ने छठे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम आशुतोष है. जिस बलेनो कार से अंजली को घसीटा गया वो आशुतोष की थी. पुलिस के मुताबिक आशुतोष ने अपनी कार अमित को दी थी. हादसे के वक्त अमित ही कार चला रहा था लेकिन आशुतोष ने पुलिस से ये बात छिपाई.

Police has arrested the sixth accused in the Kanjhawala Anjali case of Delhi. The name of the accused is Ashutosh. The Baleno car from which Anjali was dragged belonged to Ashutosh. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement