scorecardresearch
 
Advertisement

Himachal के मंडी में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी, जन-जीवन प्रभावित, देखें बड़ी खबरें

Himachal के मंडी में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी, जन-जीवन प्रभावित, देखें बड़ी खबरें

हिमाचल के पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. खराब मौसम के चलते लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मंडी में बर्फबारी के चलते 72 सड़कें प्रभावित हुई हैं. बिजली सप्लाई में दिक्कत आ रही है, पानी का संकट है. प्रशासन ने पर्यटकों को ऊंचाई वाले इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी है. वहीं हिमाचल के चंबा में इन दिनों जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी की वजह से रास्ते बंद है. चारों तरफ 3 से 4 फीट तक बर्फ जमी है. सिरमौर में जबरदस्त बर्फबारी के बीच बारात निकली तो आगे बर्फ ही बर्फ ही थी. पहले तो जेसीबी से बर्फ हटाने की कोशिश हुई, फिर जेसीबी पर बारात आगे बढ़ गई. कई सड़कें बंद थी, बारात लौटते वक्त 2 जेसीबी मशीनों का इंतजाम किया गया. देखें 100 शहर 100 खबरों का ये एपिसोड.

Normal life has been badly affected by snowfall and rains in the mountains of Himachal Pradesh. People are facing problems due to bad weather. 72 roads have been affected due to snowfall in Mandi. People are facing power and water supply in the hilly areas. The administration has advised tourists not to go to high-altitude areas. At the same time, there is tremendous snowfall in Chamba of Himachal these days. Watch this episode of 100 Shehar 100 Khabar.

Advertisement
Advertisement