कोरोना के नए वैरिएंट पर भी स्पूतनिक वैक्सीन कारगर, अंतरराष्ट्रीय पत्रिका में छपी स्टडी में खुलासा. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 45 नए कोरोना मरीज मिले, तीन की गई जान. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में आए कोरोना के छिहत्तर सौ से ज्यादा नए केस, 53 लोगों की मौत. कोरोना के खिलाफ शुरुआती स्तर पर एंटीबॉडी कॉकटेल कामयाब, बीएसी ने दी जानकारी. केरल में जीका वायरस से संक्रमित एक और मरीज मिला, अब तक 19 केस सामने आए. आगर मालवा में कोरोना नियमों को भूले कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े, जिला अस्पताल में धरने के दौरान मास्क गायब, दो गज दूरी का भी नहीं रहा ख्याल. मध्य प्रदेश के राजगढ़ में प्रतिबंद के बावजूद साप्ताहिक हाट बाजार में जुट रही है भारी भीड़, कुछ दिन पहले ही सामने आए थे डेल्टा वेरियंट के चार मरीज. धनौल्टी में कारोबारियों को भारी पड़ी कोरोना नियमों की अनदेखी, फिर सूना हुआ पर्यटकों से गुलजार रहने वाला हिल स्टेशन. देखें 100 शहर 100 खबर.
Russian-made Sputnik V vaccine is effective against new variants of Covid-19, a study now claims. The research paper by Russia's Gamaleya Research Institute of Epidemiology and Microbiology was published in a leading international medical journal on July 12. According to The Russian Direct Investment Fund (RDIF), the study was conducted to determine the Sputnik V vaccine's neutralizing capacity against new variants of SARS-CoV-2.