सुप्रीम कोर्ट ने विपक्षी दलों को बड़ा झटका देते हुए जांच एजेंसियों के दुरुपयोग मामले में याचिका खारिज कर दी. सुप्रीम कोर्ट के इनकार के बाद विपक्षी दलों ने याचिका वापस ले ली. विपक्षी दलों को सुप्रीम कोर्ट ने दो टूक कहा - नेताओं के लिए अलग से कानून नहीं बन सकता है. विपक्षी दलों को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार भी लगाई. देखें 100 शहर 100 खबर.
Supreme Court dismissed the petition of opposition in the case of misuse of investigative agencies. After the Supreme Court's refusal, the opposition parties withdrew the petition. Watch the top 100 news.