scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत केस में खुलासा, शोविक-मिरांडा के दो ड्रग तस्करों से संबंध

सुशांत केस में खुलासा, शोविक-मिरांडा के दो ड्रग तस्करों से संबंध

सुशांत केस की जांच में ड्रग्स कनेक्शन पर बड़ा खुलासा, सूत्रों के मुताबिक रिया के भाई शोविक, सैमुअल मिरांडा के दो ड्रग तस्करों से संबंध. रिया के माता पिता को आज भी पूछताछ के लिए बुलाया गया. रिया सुशांत के रिश्तों से लेकर पैसे के लेनदेन पर होंगे सवाल. सुशांत केस में NCB को मिली कामयाबी. मुंबई के बांद्रा से ड्रग पैडलर जैद गिरफ्तार, दूसरा पैडलर बसित परिहार भी हिरासत में. दोनों ड्रग पैडलरों से पूछताछ में खुलासा, शोविक खुद भी यूज करता था ड्रग, शोविक ने सैमुअल मिरांडा से कहा था, जैद को दस लाख दे देना. प्रवर्तन निदेशालय ने रिया के दोस्त ऋषभ ठक्कर से कल 8 घंटे की पूछताछ. रिया और ऋषभ के बीच ड्रग को लेकर हुई थी चैटिंग.

NCB team has intensified its probe into the possible drug angle in Sushant Singh Rajput death case and has now arrested second drug peddlers who supplied drugs to the Bollywood. Second peddler claimed his links to Rhea Chakraborty's brother Showik.

Advertisement
Advertisement