सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर जल्द खत्म होगा सस्पेंस, आत्महत्या या हत्या की सुलझेगी गुत्थी?एम्स की टीम ने सीबीआई को सौंपी रिपोर्ट. एम्स की टीम ने सुशांत के बिसरा की जांच के साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का किया रिव्यू. एम्स के मेडिकल बोर्ड के हेड डाक्टर सुधीर गुप्ता ने कहा, अभी और जांच की जरूरत, कानूनी पहलू भी देखने होंगे. सीबीआई सभी रिपोर्टों का करेगी विश्लेषण- सुशांत की मौत आत्महत्या थी या हत्या, इस पर फैसले के लिए एम्स की टीम रिपोर्ट होगी अहम लेकिन सीबीआई बाकी तथ्यों का भी लेगी संज्ञान. देखें 100 शहर 100 खबर.
Sushant Singh Rajput death case: In a big development, AIIMS team has submitted Viscera report of Sushant Singh Rajput to CBI. According to the latest update, CBI is now studying the report given by AIIMS team.