लगातार उलझती जा रही है सुशांत की मौत की गत्थी, मुंबई पुलिस ने कहा- अभी तक किसी को नहीं मिली है क्लीनचिट. मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का बड़ा खुलासा- सुशांत सर्च कर रहे थे बिना दर्द के मौत के तरीके, गूगल सर्च हिस्ट्री से खुला राज. दिशा सालियान की मौत के मामले में सोशल मीडिया पर अपने खिलाफ बन रहे माहौल से परेशान थे सुशांत, अपने वकील से ली थी सलाह. मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा- 8 जुलाई की रात हुई पार्टी में दिशा सलियान सहित 6 लोग हुए थे शामिल, किसी राजनेता की उपस्थिति से इनकार. सुशांत केस की जांच के लिये मुंबई पहुंचे पटना एसपी विनय तिवारी 14 दिन के लिए क्वारंटीन, बीएमसी ने कोरोना प्रोटोकॉल का दिया हवाला. 100 शहर 100 खबर में देखें अन्य बड़ी खबरें.
At a press conference today, Mumbai Police Commissioner Parambir Singh gave out key points in connection with death case of Sushant Singh Rajput. Mumbai Police Commissioner said that Sushant was searching about Bipolar disorder, Schizophrenia and painless death on Google. Watch 100 Shahar 100 Khabar to keep a tab on other important news.