scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत केस: एक्शन में CBI, बिहार पुलिस से संपर्क में जांच टीम

सुशांत केस: एक्शन में CBI, बिहार पुलिस से संपर्क में जांच टीम

सुशांत सिंह मामले में केस दर्ज करने की तैयारी में CBI, SIT का किया गठन. CBI की SIT की अगुवाई करेंगे संयुक्त निदेशक मनोज शशिधर, बिहार पुलिस से संपर्क में जांच टीम.एक्टर सुशांत सिंह केस में हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा से लगातार दूसरे दिन भी ईडी की पूछताछ, मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही है ईडी. रिया के फोन कॉल डिटेल से नया खुलासा, जनवरी में सुशांत के चंडीगढ़ आने पर रिया ने 5 दिनों में किए थे 25 कॉल.सूत्रों के मुताबिक रिया और उसका परिवार सुशांत पर डाल रहा था दबाव.100 शहर 100 खबर में देखें अन्य बड़ी खबरें.

The Central Bureau of Investigation (CBI) has formed a special investigation team (SIT) in Sushant Singh death case. IPS Manoj Sashidhar of Gujarat Cadre will lead the team. Sushant was found dead in his flat in Mumbai on June 14.

Advertisement
Advertisement