दिल्ली के जहांगीरपुरी में सख्त सुरक्षा किए गए हैं. घटना के तीसरे दिन भी पुलिस की जबरदस्त तैनाती है. पुलिस ने प्रभावित इलाकों में चौकसी बढ़ाई है. कुशल चौक सी ब्लॉक और बी ब्लॉक के इलाके को सुरक्षा के लिहाज से 5 सेक्टर में बांटा गया है. एडिशनल डीसीपी को हर सेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है, आने-जाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है. दिल्ली पुलिस गुल्ली नाम के आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक, इसी ने असलम को हथियार दिया था. दिल्ली पुलिस 20 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर चुकी है, संदिग्ध लोगों से पूछताछ जारी है. दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा के 2 दिन बाद भी तनाव बरकरार है, गृहमंत्रालय ने अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया है. दिल्ली हिंसा मामले में अब तक 24 लोग पकड़े गए. देखें 100 शहर 100 खबर.
Tension persists even on the third day of Jahangirpuri violence. The police force has been increased in the affected areas. The area of Kushal Chowk C Block and B Block is divided into 5 sectors for security. Delhi Police is searching for the accused named Gulli. Watch top 100 news.