ओलंपिक में भारत का एक और पदक पक्का, महिला बॉक्सिंग में भारत की लवलीना बोरगोहेन ने सेमीफाइनल में बनाई जगह. वेल्टरवेट के क्वार्टर फाइनल में लवलीना का जोरदार प्रदर्शन, चीनी ताइपे की चिन चेन को 4-1 से दी मात. टोक्यो ओलंपिक के तीरंदाजी मुकाबले में भारत की दीपिका कुमारी का धमाल जारी, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह. दीपिका ने तीरंदाजी में रूस ओलंपिक कमेटी की सेनिया पेरोवा को दी शिकस्त, शूटआउट मुकाबले में 6-5 से हराया. बैडमिंटन में आज पी वी सिंधु का क्वार्टरफाइनल मुकाबला. देखें 100 शहर 100 खबर.
Another medal for India in the Olympics assured, India's Lovlina Borgohain made it to the semi-finals in women's boxing. Lovlina defeated Chin Chen of Chinese Taipei by 4-1. India's Deepika Kumari made it to the quarter-finals in the archery match of the Tokyo Olympics. PV Sindhu's quarterfinal match in badminton today against a Japanese player. Watch top 100 news.