टोक्यो पैरालंपिक में भारत की शूटर अवनि लेखरा ने रचा इतिहास, जीता गोल्ड मेडल. 19 साल की अवनि लेखरा 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीत कर पहली भारतीय पैरालंपियन. पीएम मोदी ने दी अवनी लेखरा को बधाई, भारतीयों के लिए गौरव का क्षण. पैरालंपिक में डिस्कस थ्रो में योगेश कठुनिया ने भी रचा इतिहास, जीता सिल्वर मेडल. जेवलिन थ्रो में भी आया पदक, देवेंद्र झाझरिया ने जीता रजत पदक. टोक्यो पैरालंपिक में भारत के हिस्से कल आए थे तीन पदक, टेबल टेनिस सनसनी भाविना पटेल और हाई जंप में निषाद कुमार ने जीता था सिल्वर मेडल. देखें 100 शहर 100 खबर.
19-year-old Avani Lekhara became the first Indian Paralympian to win a gold medal in the 10m Air Rifle. PM Modi congratulated Avani Lekhara for the medal. Yogesh Kathunia won a silver medal in discus throw in the Paralympics. Devendra Jhajharia won a silver medal in Javelin's throw. Bhavina Patel and Nishad Kumar won silver medals yesterday in their respective events. Watch 100 news.