टूलकिट केस में आरोपी निकिता जैकब पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट फैसला सुनाएगा. कल बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. वहीं आरोपी शांतनु मुलुक को 10 दिन की अग्रिम ट्रांजिट जमानत मिल गई है. आरोपी शांतनु मुलुक के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने ये फैसला सुनाया है. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को आरोप लगाए थे कि दिशा रवि, निकिता जैकब और शांतनु ने टूलकिट तैयार किया है और इसे अन्य लोगों के साथ शेयर किया है. दिल्ली पुलिस के अनुसार इनका मकसद भारत की छवि धुमिल करना और लोगों में असंतोष पैदा करना था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Activist Shantanu Muluk, a suspect in a case registered by the Delhi Police in connection with a toolkit shared by Greta Thunberg about the ongoing farmers' protest, got temporary anticipatory bail from the Bombay High Court. Watch 100 Shahar 100 Khabar to keep a tab on other important news.