यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि रूसी फौज ने बूचा में युद्ध नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वहां नरसंहार किया है. यूक्रेन का आरोप है कि आम लोगों को जानबूछकर गोलियों से भूना गया है. हालांकि रूस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इस साजिश पर चर्चा होनी चाहिए. रूस का कहना कि यूक्रेन उकसावे की साजिश रच रहा है. होस्टोमेल शहर में युद्ध के दौरान तबाही की खौफनाक तस्वीरें सामने आई हैं. सड़कों पर अधजली लाशों का अंबार देखने को मिला है. होस्टेमेल में यूक्रेन की फौज ने तबाही का जायजा लिया. सैनिक एयरपोर्ट पहुंचे तो वहीं रूसी हमले में तबाह विमान भी नज़र आया.
Russia says that Ukraine is plotting provocation. Horrifying pictures of the devastation during the war in the city of Hostomel have come to the fore. A pile of half-burnt dead bodies have been seen on the streets. The Ukrainian army took stock of the devastation in Hostemel.