scorecardresearch
 
Advertisement

Top 100 News: आज देशभर में ईद-उल-फीतर और अक्षय तृतीया की धूम, खरगोन में लगा कर्फ्यू

Top 100 News: आज देशभर में ईद-उल-फीतर और अक्षय तृतीया की धूम, खरगोन में लगा कर्फ्यू

देश आज ईद मना रहा है. मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जा रही है. दिल्ली के जामा मस्जिद में सुबह 6 बजे ईद की नमाज अदा की गई. जोधपुर में ईद से पहले दो गुटों में झडप हो गई. एक चौराहे पर झंडे और लाउडस्पीकर लगाने पर बवाल हुआ. पुलिस ने आज रात तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है. आज देश में ईद और अक्षय तृतीया साथ-साथ मनाया जा रहा है. त्यौहार और तनाव के माहौल को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा इंतजाम सख्त किए हुए हैं. वहीं, एमपी के खरगौन में आज ईद पर कफ्यू लागू किया गया है. गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के खरगोन में हिंसक झड़प हुई थी, जिसके तहत शिवराज सरकार ने उपद्रवियों के घर दुकानों पर बुलडोजर चला दिया था. देखें 100 बड़ी खबरें

In view of the festival and the atmosphere of tension, the administration has made strict security arrangements. At the same time, a curfew has been implemented on Eid in Khargone, MP. It may be mentioned that a few days ago there was a violent clash in Khargone, Madhya Pradesh, under which the Shivraj government had bulldozers into the houses of the miscreants.

Advertisement
Advertisement