वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद चर्चा का केंद्र बनी हुई है. मस्जिद परिसर के अंदर मौजूद श्रृंगार गौरी की रोज पूजा-अर्चना की मांग ने नया विवाद खड़ा कर दिया, जिसके बाद सिविल कोर्ट ने सर्वे के आदेश दिए थे. लगातार तीन दिन तक चलने वाला सर्वे दो दिन के बाद खत्म कर दिया गया है. आज इसी मामले में कोर्ट में सुनवाई है, जहां हिंदू पक्ष अपनी रिपोर्ट पेश करेगा. वाराणसी काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी परिषद के पास धार्मिक सद्भावना बिगाड़ने की कोशिश की गई. एकदम से कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग परिसर के पास पहुंचे और अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए.
The demand for daily worship of Shringar Gauri, present inside the mosque premises, created a new controversy, after which the civil court had ordered the survey. The survey, which ran for three consecutive days, has been terminated after two days. Today there is a hearing in this matter in the court, where the Hindu side will present its report.