नहीं खत्म हो रहा बारिश का कहर, रुद्रप्रयाग में सड़क पर आ गया फ्लैश फ्लड, बीच में फंस गई गाड़ी. एक महीने से बंद पड़ा है पूरा रास्ता, लोग रस्सियों के सहारे जा रहे हैं नाला पार, लोगों ने की पुलिया बनाने की मांग. उत्तराखंड में भारी बारिश के साथ लैंडस्लाइड की घटनाएं जारी, रास्ते में फंसे बद्रीनाथ जाने वाले श्रद्धालु. लगातार बारिश से बढ़ने लगा है अलकनंदा का जलस्तर, चमोली में यलो अलर्ट की चेतवानी जारी. बद्रीनाथ रूट पर लामबगड़ में लगातार गिर रहे हैं पत्थर,दिखने लगी है बड़ी-बड़ी दरारें.
Heavy rains and landslides continue to happen in Uttarakhand, pilgrims going to Badrinath stuck on the way. Yellow alert has been issued in Chamoli, since water level is rising in Alaknanda. In Rudraprayag, several vehicles stuck in flash flood. Watch video to keep tab on other important news.