उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पाठकपुर के मजरे बबुरहा में इसी बुधवार को दोपहर 3:00 बजे के करीब बुआ और भतीजी खेत में पशुओं के लिए हरा चारा लेने गई थीं, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटीं. शाम में परिजन लड़कियों को खोजने के लिए निकले. परिजनों के मुताबिक, खेत में तीनों लड़कियां कपड़े से बंधी मरणासन्न हालत में मिली थी. तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था. अब इस मामले में सीएम योगी ने रिपोर्ट मांगी है. वहीं, कांग्रेस ने उन्नाव मामले के बाद योगी सरकार की निंदा की. ज्यादा जानकारी के लिए देखें 100 शहर 100 खबर.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath has taken cognizance of the Unnao incident and has seek a report on the incident from the DGP of UP. Two girls were found dead in a field in Uttar Pradesh's Unnao last evening. The police have now step up the security in the village. Watch 100 Shahar 100 Khabar to keep a tab on other important news.