यूपी के बस्ती में हॉरर किलिंग से दहला इलाका, प्रेम संबंधों में युवक- युवती की हुई हत्या. बस्ती में गन्ने के खेत में मिला अंकित नाम के युवक का शव, गांव में ही इरशाद के घर पर ड्राइवर था अंकित, रात में गया था इरशाद के घर. रात में घर नहीं लौटने पर अंकित के परिजनों ने इरशाद से बेटे के बारे में की पूछताछ, पता चला इरशाद की लड़की की भी हो चुकी है मौत, जिसे बिना शोर-शराबे के किया गया था दफ्न. लड़की के शव को कब्र से निकाल कर पुलिस ने शुरू की तफ्तीश, गांव में भारी सुरक्षाबल की तैनाती. देखें 100 शहर 100 खबर.
In a suspected case of murder due to an interfaith relationship in Uttar Pradesh's Basti district, an 18-year-old boy and a girl were allegedly killed after they were reportedly found in an objectionable position.