किसान आंदोलन को लेकर अमेरिकी प्रशासन की प्रतिक्रिया सामने आई, उन्होंने कृषि कानूनों से सुधार आने की उम्मीद जताई. अमेरिकी प्रशासन ने अपने बयान में लिखा - गतिरोध को बातचीत से दूर किया जाना चाहिए. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा - भारतीय बाजार को मजबूत करने वाले कदमों का समर्थन. विदेश मंत्रालय की तरफ से अमेरिका को दी गई जानकारी, सरकार की तरफ किसान प्रतिनिधियों के साथ लगातार बातचीत. विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया- अब तक 11 दौर की हो चुकी है बात, किसानों के एक छोटे तबके को सुधारों से परेशानी. देखें 100 शहर 100 खबर.
The United States of America has called for a “dialogue” with the farmers of India, urging the Indian government to recognise “peaceful protests” and allow “access” to the internet. While observing that there needs to be a resolution to the farmer crisis in India through dialogue, Washington DC welcomed India’s efforts towards agricultural reforms.