scorecardresearch
 
Advertisement

100 खबरें: उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही मची

100 खबरें: उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही मची

उत्तराखंड के मुनस्यारी में बादल फटने से भारी तबाही मची हुई है. कई घर मलबे में दब गए. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं सरहदी इलाके पिथौरागढ़ में दो जगह पर पुल टूट गया. मुनस्यारी जाने का रास्ता कट गया है. उत्तराखंड में चीन बॉर्डर तक जाने वाली मुनस्यारी मिलम रोड भी टूट गया है. गांव वालों के साथ सेना की आवाजाही में दिक्कत हो रही है. मुनस्यारी में नाले में 5 साल का बच्चा बह गया. 200 मीटर दूर मलबे में जिंदा मिला. वहीं देहरादून में भी बादल फटने के बाद कहर बरपा. मलबे के सैलाब पुल में बह गया. देखें 100 खबरें.

Cloudburst and heavy rains wreaked havoc in two villages of Pithoragarh district of Uttarakhand on Monday morning, leaving three people dead and as many injured. At least nine people are reportedly missing after the cloudburst in Taga village of Munsiyari and Gela village of Bangapani. Watch video for more details.

Advertisement
Advertisement