उत्तराखंड के चमोली में कल से हो रही बारिश के चलते आईटीबीपी के कैंप के करीब भूस्खलन हो गया. जिसकी वजह से बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है. बिहार में सैलाब से तबाही का सिलसिला जारी है. मोतिहारी में सोमवती नदी पर बनी पुलिया महज पांच सेकंड में टुकड़ों में तब्दील हो गई. बिहार के ही मुजफ्फरपुर में सैलाब के बीच फंसे बाइक सवार युवक को लोगों की मदद से बचाया जा सका. वहीं, मुंबई में बारिश की वजह से कई इलाके पानी में डूब गए. नवी मुंबई, दादर और हिंदमाता में जल भराव से लोगों को खासी परेशानी से जूझना पड़ा. ऐसी ही अन्य ताजा और अहम खबरों के लिए देखते रहें 100 शहर 100 खबर.