दिल्ली में 15 साल के ऊपर के बच्चों को कल से अलग अलग सेंटरों पर टीका लगेगा. तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के बाद भी दिल्ली के बाजारों में लापरवाही दिखी, साल के पहले दिन कनॉट प्लेस में भारी भीड़ जुटी. महाराष्ट्र में 24 घंटे में 6 और ओमिक्रॉन के मरीज सामने आये हैं, अब तक कुल 460 संक्रमित हो चुके हैं. मुंबई के अलावा महाराष्ट्र के दूसरे जिले में भी कोरोना का खौफ बढ़ा है, 24 घंटे में 9170 ताजा मामले आये हैं. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे बयान - 700 मिट्रिक टन से ज्यादा ऑक्सीजन खपत होने पर ही सरकार लॉकडाउन का फैसला लेगी. हरियाणा में तेजी से बढ़ते कोरोना ग्राफ पर सरकार सतर्क हो गई है, 5 जिलों नें स्कूल-कॉलेज, शिक्षण संस्थान सिनेमा, जिम सब बंद कर दिए गए. देखें 100 शहर 100 खबर.
Children above 15 years of age will be vaccinated at different centers in Delhi from tomorrow. Even after the rapidly spreading corona infection, people are still careless, a huge crowd gathered in Connaught Place on the first day of the year. In Maharashtra, 6 more Omicron patients have been reported in 24 hours, so far a total of 460 have been infected. Watch top 100 news.