मुंबई की मूसलाधार बारिश बनी जानलेवा, अलग अलग घटनाओं में 20 से ज्यादा लोगों की मौत. मलाड इलाके में तेज बारिश के बाद झुग्गियों पर ढही दीवार,18 लोगों की मौत की पुष्टि, 70 से ज्यादा जख्मी. मलाड इलाके में ही सब-वे में भरे पानी में डूबी स्कॉर्पियो गाड़ी, अंदर फंसे दो लोगों की मौत. मुंबई में बाढ़ के हालात पर सीएम फडणवीस की सफाई, पिछले 40 सालों में दूसरी बार हुई इतनी बारिश. वहीं, दोपहर के वक्त समंदर में भी उफान देखा गया.
Rain in Mumbai has created mayhem in the city. More than 20 people have lost their lives due to rain. A wall collapsed in Malad area of Mumbai, claiming 18 lives and leaving several others injured. Watch video to keep tab on other news.