प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान को न्योता नहीं- मेहमानों की लिस्ट से पाकिस्तान का नाम गायब. प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक (BIMSTEC) देशों के शासनाध्यक्षों तो न्योता- 30 मई को आएंगे दिल्ली. BIMSTEC देशों में श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की जगह प्रतिनिधि करेंके शिरकत. लोकसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद पीएम मोदी का वाराणसी दौरा- कार्यकर्ताओं को समझाई- जीत की केमिस्ट्री.
After the grand victory of BJP in Lok Sabha election, the preparation of the swearing-in ceremony is in full swing. Pakistan has not been invited to the oath taking ceremony of Narendra Modi. Leaders of BIMSTEC countries are invited to the ceremony. The ceremony is to take place on May 30. Watch video to keep tabs on other important news.