scorecardresearch
 
Advertisement

Weather News: बद्रीनाथ-माणा बॉर्डर रोड पर 15-20 फीट का ग्लेशियर टूटा, आवाजाही प्रभावित, देखें बड़ी खबरें

Weather News: बद्रीनाथ-माणा बॉर्डर रोड पर 15-20 फीट का ग्लेशियर टूटा, आवाजाही प्रभावित, देखें बड़ी खबरें

आज बद्रीनाथ-माणा बॉर्डर रोड पर 15-20 फीट का ग्लेशियर टूटकर सड़क पर आ गया जिससे रास्ता बंद करना पड़ा और आवाजाही प्रभावित हो गई. अब वहां जेसीबी मशीन की मदद से बर्फ हटाई जा रही है. प्रशासन सड़क बहाल करने की कोशिश में लगा है. बद्रीनाथ धाम में भी जबरदस्त बर्फबारी हुई और मंदिर के आस-पास चारों ओर बर्फ जम गई. वहीं कोलकाता एयरपोर्ट पर घना कोहरा छा गया, जिसकी वजह से कई उड़ानों में देरी देखी गई. दिल्ली एनसीआर में आज हल्का कोहरा है, रेलवे के मुताबिक 15 देरी से ट्रेनें चल रही हैं. देखें 100 शहर 100 खबरों का ये एपिसोड.

Today, a 15-20 feet glacier broke out on the Badrinath-Mana border road and came on the road, due to which the was blocked and movement was affected. Now snow is being removed there with the help of a JCB machine. The administration is trying to restore the road. There was heavy snowfall in Badrinath Dham as well, the temple was covered with a thick layer of snow. Watch this episode of 100 City 100 Khabar.

Advertisement
Advertisement