scorecardresearch
 
Advertisement

100 खबरें: पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी, बीती रात कई जगह पड़ी बर्फ

100 खबरें: पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी, बीती रात कई जगह पड़ी बर्फ

पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी, चमोली में बीती रात जमकर गिरी बर्फ. चमोली का रामणि गांव पूरी तरह सफेद चादर में ढका, शून्य से नीचे तापमान. उत्तराखंड के औली में फिर शुरू हुई बर्फबारी, मस्ती करते दिखे सैलानी. दार्जिलिंग में भी गिर रही है बर्फ, टाइगर हिल पर बर्फ ही बर्फ. दार्जिलिंग में बड़ी तादाद में आते हैं सैलानी, बर्फबारी के नजारे देख कर बेहद खुश. महाराष्ट्र के अकोला में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश, कई जगहों पर ओले पड़ने की खबर. यवतमाल में भी भारी बारिश, खेतों खड़ी फसलों को नुकसान. देखें 100 शहर 100.

The Himalayan region of Munsiyari in Uttarakhand's Pithoragarh district received fresh snowfall. Meanwhile, The India Meteorological Department (IMD) has predicted that cold wave conditions are likely to set in Maharashtra.

Advertisement
Advertisement