scorecardresearch
 
Advertisement

परिवर्तन रथ यात्रा के दौरान BJP कार्यकर्ता और Police के बीच झड़प, देखें 100 शहर 100 खबर

परिवर्तन रथ यात्रा के दौरान BJP कार्यकर्ता और Police के बीच झड़प, देखें 100 शहर 100 खबर

जेपी नड्डा के उत्तर 24 परगना दौरे से एक दिन पहले हंगामा हो गया. यहां परिवर्तन रथ यात्रा के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हो गई. इस दौरान पुलिस ने लाठियां भांजी, जिसमें कई कार्यकर्ता जख्मी हो गए. बीजेपी का आरोप है कि पुलिस ने यात्रा रोकने की कोशश की. इस यात्रा में बीजेपी नेता कैलाश विजयगर्यीय भी शामिल थे. बवाल बढ़ने पर धरने पर बैठे बीजेपी के महासचिव. वहीं, आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा लोक्खो सोनार बांग्ला घोषणापत्र कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें 100 शहर 100 खबर.

The BJP accused West Bengal Police of stopping its 'Poriborton Yatra' at Kapa More in North 24 Parganas. Kailash Vijayvargiya, the party's West Bengal in-charge joined BJP workers in staging a dharna to protest the police action. Initial inputs also suggest that BJP workers clashed with security personnel in Barrackpore after their 'Poriborton Yatra' was allegedly stopped. Reports are also coming in of BJP supporters damaging police barricades. Watch 100 Shahar 100 Khabar to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement