महात्मा गांधी पर विवादित बयान देने वाले संत कालीचरण पकड़ा गया, रायपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. धर्मगुरु कालीचरण महाराज के खिलाफ ठाणे में FIR दर्ज कराई गई थी. तेजी से बढ़ते कोरोना आंकड़ों ने देश में तीसरी लहर की आहट दे दी है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में आ रहे हैं. मुंबई में नए साल के जश्न की मनाही है, सार्वजनिक जगहों पर भीड़भाड़ ना जुटाने के निर्देश दिए गए हैं. दिल्ली में अभी कोरोना का यलो अलर्ट जारी है, मेट्रो 50 फीसदी क्षमता से चलने के कारण स्टेशन के बाहर लोगों की लंबी कतार लगी है. दिल्ली में कोरोना के चलते दुकानों के ऑड-ईवन नियम पर सख्त एक्शन लिया गया, पहले दिन 4 दुकानें सील, 180 दुकानदारों का चालान कटा. देखें 100 शहर 100 खबर.
Kalicharan has been arrested by Raipur Police for making controversial remarks on Mahatma Gandhi. An FIR was lodged against him in Thane. The rapidly increasing corona figures have given a hint of a third wave in the country. New year celebrations are prohibited in Mumbai. Strict action was taken on the odd-even rule of shops, on the first day 4 shops were sealed, 180 shopkeepers were fined. Watch top 100 news.