scorecardresearch
 
Advertisement

100 शहर 100 खबर: चुनाव आयोग डाल-डाल, योगी पात-पात!

100 शहर 100 खबर: चुनाव आयोग डाल-डाल, योगी पात-पात!

चुनाव आयोग के बैन के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के हनुमान मंदिर में पूजापाठ किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता भी उनके साथ थे. दूसरी तरफ लखनऊ में रोडशो के साथ राजनाथ सिंह ने किया नामांकन. रोड शो में योगी आदित्यनाथ शामिल नहीं हुए. आजम खान पर बैन को लेकर बेटे अब्दुल्ला का विवादित बयान दिया  है. अब्दुल्ला  ने कहा- मुसलमान होने के चलते उन पर कार्रवाई की गई. वहीं रामपुर में जया प्रदा भावुक हुईं, उन्होंने कहा जीना यहां मरना यहां, खून का हर कतरा रामपुर के लिए. देखें अब तक की सभी बड़ी खबरें.

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath on Tuesday visited the Hanuman Setu Temple and offered prayers, a day after the Election commission imposed a ban for 72 hours on him from campaigning. Yogi Adityanath was banned for his controversial remarks. Watch latest news updates here.

Advertisement
Advertisement