scorecardresearch
 
Advertisement

India-China standoff: चीन पर भारी पड़ेगी गलवान की गलती!

India-China standoff: चीन पर भारी पड़ेगी गलवान की गलती!

चीन के खिलाफ भारत ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर अपनी चौकसी बढ़ाई है. दुश्मन को नेस्तनाबूत करने के लिए सेना अलर्ट है. वहीं गुजरात 15 दिनों की बारिश से त्रस्त आ चुका है.अलग अलग शहर संकट काल से गुजर रहे हैं. आपको ये भी बताएंगे कि गुजरात के किन किन शहरों में सबसे गंभीर हालात हैं. दूसरी तरफ रिया चक्रवर्ती अब ड्रग्स रैकेट से संबंधों के आरोप में फंसती जा रही हैं. LAC पर भारत ने दुश्मनों को सबक सीखाने के लिए एक और बड़ा फैसला किया है. ये फैसला है LAC पर इग्ला मिसाइल की तैनाती का. जिससे चीन के लड़ाकू हेलिकॉप्टर पलक झपकते हमले में जमीन पर गिर पड़ेंगे. सेना के जवान कंधे पर रखकर ही इस मिसाइल को दागेंगे तो चीन की नींद उड़ जाएगी. आखिर क्या है इग्ला मिसाइल और इसकी खासियत, देखिए हमारे खास शो, 3@3 में.

Advertisement
Advertisement